#918052021 /srajedupoint@gmail.com
Sraj edu. point (directed by shubham dwivedi)
Class :-9
Chapter:-1
Matter in our surroundings.
Summary discussion सारांश चर्चा।
Matter is made up of small particles.
द्रव्य सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है।
सबसे पहले तो हम ये समझ ले की द्रव और द्रव्य अलग अलग है ,अब आपका सवाल होगा कैसे तो मैं आपको बता दूं कि पहले द्रव का मतलब पदार्थ की अवस्था से और दूसरे का मतलब ही पदार्थ है जैसे समानार्थी शब्द नही होते ठीक उसी प्रकार से ।
अब एक उदाहरण लेते है इस लाइन को समझने के लिए जैसे की रोटी तो पहले कुछ क्वेश्चन से इसकी शुरुआत करते है अब आप ये बताइए की रोटी बनती किन किन चीजों से है तो आप कहेंगे पानी और आटे से फिर तो ठीक पदार्थ भी बहुत ही छोटे छोटे कण से मिलकर बने होते है इतने छोटे होते हैं की हम उन्हे अपनी साधारण आंखों से नही देख सकते इसके लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता होगी।
The matter around us exists in three states- solid, liquid and gas.
हमारे आस-पास द्रव्य तीन अवस्थाओं में विद्यमान होता है: ठोस, द्रव और गैस ।
इसे समझने के लिए आप उदाहरण का इस्तेमाल करे जैसे की ठोस से याद रख ले ईंट जैसा सख्त कोई चीज और द्रव के लिए पानी और गैस के लिए हवा याद रख सकते है इससे आपको समझने में काफी आसानी मिलेगी।
The forces of attraction between the particles are maximum in solids, intermediate in liquids and minimum in gases.
ठोस के कणों में आकर्षण बल सबसे अधिक, गैस के कणों में सबसे कम और द्रव के कणों में इन दोनों के मध्यवर्तीय होते हैं।
यदि हम ठोस की बात करे तो हमे ये समझना जरूरी हो जाता है कि आकर्षण बल क्या होता है और यह काम कैसे करता है तो आपके समझने के लिए हम एक आसान सा उदाहरण लेते है जैसे की चुंबक जैसे एक चुंबक दूसरे चुंबक या लोहे के टुकड़े को अपनी तरफ खींच लेता है ठीक उसी प्रकार यह पदार्थ के कण भी ऐसी ही एक आकर्षण बल की मदद से दूसरे कण को अपनी तरफ बहुत ही सख्ती से खींचे हुए है यही कारण है की इनका आकार और आयतन निश्चित होता है,इसी के ठीक विपरीत देखे तो गैस अवस्था में इनके आकर्षण बल में कमी देखने को मिलती है जिसकी वजह से उनके कणों के बीच काफी स्थान देखने को मिलता है और द्रव के अंदर मध्यम आकर्षण होता है जिसकी वजह से इसका आकार निश्चित नहीं होता पर आयतन पर इसका प्रभाव नही पड़ता वो स्थिर ही रहता है।
The spaces in between the constituent particles and kinetic energy of the particles are minimum in the case of solids, intermediate in liquids and maximum in gases.
ठोस के कणों में ठोसों को निहित करने वाले कणों के बीच का रिक्त स्थान और गतिज ऊर्जा न्यूनतम, गैसों के लिए यह अधिकतम किंतु द्रवों के अंदर मध्यवर्तीय है।
The arrangement of particles is most ordered in the case of solids, in the case of liquids layers of particles can slip and slide over each other while for gases, there is no order, particles just move about randomly.
Comments
Post a Comment