Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

Political science 12

 #1118052021/srajedupoint@gmail.com Sraj edu. point (directed by SD sir) Class:-12th Political science क्यूबा मिसाइल संकट तो आईये जानते हैं कि आख़िर क्या था ‘क्यूबा मिसाइल संकट’ और कैसे इसके भयावह परिणामों को रोका गया– जब साथ आए क्यूबा और रूस बात 1960 के दशक की है. शीतयुद्ध के दौर में अमेरिका की परमाणु ताकत सोवियत संघ के मुकाबले कई गुना अधिक थी. अमेरिका के पास रूस को निशाना बनाने में सक्षम लंबी दूरी की 170 से ज्यादा अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें थीं, जबकि सोवियत रूस के पास ऐसी गिनी-चुनी मिसाइलें ही थीं. अमेरिका ने सोवियत संघ को नियंत्रण में रखने के लिए अपने सहयोगी इटली और तुर्की के यहां मिसाइलों के अड्डे बना रखे थे. इसके कारण सोवियत यूनियन पर अमेरिकी आक्रमण का डर मंडराता रहता था. ऐसे में सोवियत ने समझदारी दिखाते हुए, अपने नए दोस्त फिदेल कास्त्रो के सहारे अमेरिका की शक्ति पर नियंत्रण करने की सोची. वहीं दूसरी ओर, क्यूबा भी अमेरिका की दख़लअंदाज़ी से परेशान था. क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रो के नेतृत्व में बनी कम्युनिस्ट सरकार को गिराने के लिए अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा था. इसके...

10th class mathematics full study material (topicwise)

#1018052021/srajedupoint@gmail.com Sraj edu point (directed by SD sir) 10th class Subject:-mathematics Chapter:-1 Real numbers #1018052021 नोट्स जरूर बनाएं । Topic no:-1                                                       HCF using Euclid's Division Algorithm Example 1 Important  Ex 1.1, 1 Example 4 Important Ex 1.1, 3 Important #1018052021 For practice purpose:- 3 ) भिन्न को सरल करो? 4)  दो संख्याओं का HCF यदि २३ है और LCM 1449 है तो दूसरी संख्या बताओ यदि पहली 161 है? find HCF of two no is २३ and their LCM is 1449,if one of the no, is 161,find the other .

Class 9 full study material

 #918052021 /srajedupoint@gmail.com Sraj edu. point (directed by shubham dwivedi) Class :-9 Chapter:-1 Matter in our surroundings. Summary discussion सारांश चर्चा। Matter is made up of small particles. द्रव्य सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है। सबसे पहले तो हम ये समझ ले की द्रव और द्रव्य अलग अलग है ,अब आपका सवाल होगा कैसे तो मैं आपको बता दूं कि पहले द्रव का मतलब पदार्थ की अवस्था से और दूसरे का मतलब ही पदार्थ है जैसे समानार्थी शब्द नही होते ठीक उसी प्रकार से । अब एक उदाहरण लेते है इस लाइन को समझने के लिए जैसे की रोटी तो पहले कुछ क्वेश्चन से इसकी शुरुआत करते है अब आप ये बताइए की रोटी बनती किन किन चीजों से है तो आप कहेंगे पानी और आटे से फिर तो ठीक पदार्थ भी बहुत ही छोटे छोटे कण से मिलकर बने होते है इतने छोटे होते हैं की हम उन्हे अपनी साधारण आंखों से नही देख सकते इसके लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता होगी। The matter around us exists in three states- solid, liquid and gas. हमारे आस-पास द्रव्य तीन अवस्थाओं में विद्यमान होता है: ठोस, द्रव और गैस ।   इसे समझने के लिए आप उदाहरण का इस्तेमाल...